'राजस्थान घूमर क्वीन सीजन-5' का जयपुर में हुआ ऑडिशन, 29 जून को होगा ग्रैंड फिनाले


जयपुरSadbhavna Parivar Foundation द्वारा आयोजित किए जा रहे "राजस्थान घूमर क्वीन सीजन-5" का भव्य ऑडिशन जयपुर में आयोजित किया गया। इस मौके पर प्रदेशभर से आईं अनेक प्रतिभागियों ने अपनी नृत्य कला का प्रदर्शन किया और घूमर नृत्य की परंपरा को जीवंत किया। ऑडिशन स्थल होटल लक्ष्मी निवास (विवेक विहार मेट्रो स्टेशन के पास) पर पूरे दिन रंगारंग प्रस्तुतियों का सिलसिला चलता रहा।

प्रतियोगिता के ऑडिशन में निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई संचालिका शिवकांता पांडे, Sadbhavna Parivar Foundation के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर कोरियोग्राफर रोहित शर्मा, राजस्थान घूमर क्वीन 2022 सीमा सेठी, राजस्थान घूमर क्वीन 2023 दीपाली गुप्ता, प्रतिमा भारद्वाज, ग्लोबल इंडिया मिस रितु शर्मा और पूजा धाभाई ने। इन सभी जजों ने प्रतिभागियों के नृत्य कौशल, परिधान और मंच पर उनकी प्रस्तुति का मूल्यांकन किया।

इस आयोजन की शोभा बढ़ाने के लिए विशेष अतिथि के रूप में नंद किशोर भिंडा, वेद प्रकाश भिंडा, नरेंद्र उपाध्याय, जुंजाराम थोरी, बसंत जैन, धर्मेंद्र शर्मा, राजेश कुमार मीणा, सोनू अग्रवाल, पूजा शर्मा, प्रियंका गोयल, आरजे राहुल चौहान, एंकर करन, अभिनेता तन्मय, एंकर अभिषेक, ममता हिंगोनिया, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर महिमा सैनी और सरोज चौधरी मौजूद रहे।

Sadbhavna Parivar के अध्यक्ष मनोज पांडे ने जानकारी दी कि यह प्रतियोगिता प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है और इस वर्ष का फिनाले 29 जून को आयोजित किया जाएगा। फिनाले में चयनित प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा और विजेता को राजस्थान घूमर क्वीन 2025 का ताज पहनाया जाएगा। यह कार्यक्रम राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत को नई पहचान देने का कार्य करेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form